प्रदेश में तत्काल लागू किया जाएं बिजली चोरी रोकने के उपाय : शर्मा

  • ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश, रोज हो रहा 80 करोड़ का घाटा

लखनऊ। प्रदेश में प्रतिदिन की जा रही विद्युत आपूर्ति और बिजली बिल वसूली के अंतर के कारण ऊर्जा विभाग को रोज 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा के इकबाल महमूद की ओर से किये गए अनुपूरक प्रश्न पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग कई दशकों से घाटे में चल रहा है। विभाग जितनी बिजली की आपूर्ति करता है, उतना पैसा वसूल नहीं पाता है। बिजली चोरी रोकने के उपायों को सख्ती से लागू कर हम लाइन हानि को 40 प्रतिशत से घटाकर 29 प्रतिशत तक ले आए हैं। इसमें अभी और कमी लाएंगे। उन्होंने बताया कि 5280 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन हो रहा है। पांच पावर स्टेशन पाइपलाइन में हैं। इनके बनने से बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। सपा के मनोज पारस की ओर से बड़े बकायेदारों पर नरमी और छोटे बकायेदारों के उत्पीड़न के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने तंज किया कि आप अपने बड़े लोगों को बता दीजिए कि हम उनके यहां भी पहुंचने वाले हैं। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि अंबेडकरनगर के कटेहरी क्षेत्र में अब बाईपास नहीं चार लेन सड़क बनाई जाएगी। सपा सदस्य लालजी वर्मा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सड़क की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है। सड़क निर्माण के लिए सरकार के पास 22 से 24 मीटर जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पहले यहां बाईपास बनाने की घोषणा हुई थी लेकिन मया बाजार और गोसाईंगंज में नए बाईपास बनने के कारण अब कटेहरी में ट्रैफिक लोड कम हो गया है। इसलिए अब वहां बाईपास नहीं बनाया जाएगा।

आजम खां के बेटे सहित करीबियों के मामले में 27 को होगी सुनवाई

लखनऊ। जौहर अली विश्वविद्यालय ट्रस्ट से जुड़े करीब 55 से अधिक मामलों में आरोपी बनाए गए आजम खां के बेटे सहित उनके अन्य करीबियों के मामले में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले में पहले से पारित अंतरिम आदेशों को अगली सुनवाई तक बरकरार रखते हुए सुनवाई के लिए 27 मई की तिथि तय की है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की पीठ कर रही थी। याचियों की ओर से याचिका में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। मामला जौहर अली विश्वविद्यालय ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है। सरकार ने आजम खां के साथ उनके बेटे अदीब आजम सहित ट्रस्ट और विश्वविद्यालय के प्रबंधतंत्र से जुड़े लोगों को अलग-अलग मामलों में आरोपी बनाया है। बुधवार को याची के अधिवक्ता की ओर से बहस शुरू की गई लेकिन कोर्ट ने आज के दिन की सुनवाई टालते हुए 27 मई की तिथि लगा दी।

Related Articles

Back to top button