चीन नीति पर मोदी सरकार बोल रही है झूठ : जयराम रमेश

  • कहा-लद्दाख में 65 में 26 चौकियों पर भारत ने नियंत्रण खोया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया हमले के खिलाफ विपक्ष ने केंद्र सरकार की चीन नीति पर फिर से पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि चीन मुद्दे पर मोदी सरकार ‘DDLJ’ यानी (इनकार करो), Distract(ध्यान भटकाओ), Lie(झूठ बोलो), Justify (न्यायोचित ठहराओ) की नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार का कोई भी झूठ इस तथ्य को नहीं छिपा सकता है कि दशकों में केंद्र सरकार ने भारत के सबसे बड़े क्षेत्रीय झटके को छिपाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, मई 2020 में लद्दाख में भारत ने 65 में से 26 चौकियों पर से अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने विदेश मंत्री द्वारा चीन घुसपैठ पर दिए गए हालिया बयान को विफल चीन नीति से ध्यान हटाने का नवीनतम प्रयास करार दिया। दरअसल विदेश मंत्री ने कहा था कि भारतीय जमीन पर कब्जे की कोशिश 1962 में हुई थी, लेकिन विपक्ष इस तथ्य को छिपाता है और बताता ऐसे है कि जैसे कब्जा कल हुआ हो।

Related Articles

Back to top button