पूर्वांचल के रण में मुलायम की एंट्री, दोस्त के बेटे के लिए करेंगे प्रचार

Mulayam's entry in the battle of Purvanchal, will campaign for friend's son

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी रण अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सियासी दलों के नेता पूरी जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विधानसभा चुनाव में दूसरी बार चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। मुलायम सिंह यादव 3 मार्च को जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव के लिए प्रचार करेंगे।

इससे पहले मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए करहल में चुनाव प्रचार किया था। उस समय मुलायम सिंह यादव अखिलेश के रथ पर सवार हुए थे। अब एक बार फिर वह चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इस बार वह अपने दिवंगत दोस्त पारस नाथ यादव के बेटे के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी महज 2 लोगों के लिए ही चुनाव प्रचार किया था। उसमें एक सीट जसवंत नगर की थी, जहां से उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने चुनाव लड़ा था। उस समय वह पार्टी छोड़ चुके थे। बावजूद इसके मुलायम सिंह ने शिवपाल के लिए प्रचार किया था। दूसरी सीट मल्हनी की थी। उस समय पारस नाथ यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे। इस बार पारस नाथ यादव नहीं हैं। लेकिन मुलायम सिंह यादव अपनी दोस्ती निभाने उनके बेटे लकी यादव के लिए जौनपुर जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button