अयोध्या मुठभेड़ पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त, जताई नाराजगी 

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने की थी शिकायत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महिला जीआरपी कर्मी के साथ ट्रेन में घटित घटना के क्रम में 22 सितंबर 2023 को अयोध्या में अनीश, आजाद खान तथा विशंभर दयाल दुबे के कथित मुठभेड़ मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर डीजीपी यूपी, डीएम अयोध्या तथा एसएसपी अयोध्या से जवाब मांगा है।
आयोग ने यह भी कहा है कि इन अफसरों ने नियमानुसार इस मुठभेड़ की सूचना आयोग को नहीं भेजी है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि पुलिस द्वारा किए जा रहे दावों के विपरीत विशंभर नाथ दुबे की बेटी के अनुसार उनके पिता जब सुबह घर पर सो रहे थे तो एक फर्जी नेम प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोगों ने आकर सुबह 5:30 बजे उन्हें घर से उठाकर उनका फर्जी मुठभेड़ किया है। आयोग ने इन अफसरों से घटना के विस्तृत विवरण सहित इससे जुड़े तमाम अभिलेख मांगे हैं. साथ ही घटना को फर्जी बताए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है, आयोग ने घटना के संबंध में सूचना नहीं दिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है।

Related Articles

Back to top button