जम्मू-कश्मीर में पथराव शुरू करवाना चाहता है विपक्ष: ठाकुर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के बीच जम्मू-कश्मीर की सियासी जंग में अनुच्छेद-370 को लेकर तकरार बढऩे लगी है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान से जितनी मर्जी मदद मांग ले, मगर 370 नहीं लौट पाएगा। कांग्रेस पीएसए समाप्त कर आतंकवाद और पत्थरबाजी का दौर शुरू करना चाहती है।
ध्रुवीकरण के सवाल पर कहते हैं कि हमारा तो मूल मंत्र ही सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास है। तोडऩे की सियासत तो कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी करती है। यह विपक्ष की मंशा है और वे लोग पाकिस्तान की मदद मांग रहे हैं। विपक्षी चाहे जितनी मर्जी मदद मांग लें। वोट यहां की जनता देगी। अब यहां कोई खूनखराबा और आतंकवाद नहीं देखना चाहता है। अनुच्छेद-370 की वजह से आतंकवाद और अलगाववाद को ही बढ़ावा मिला। वर्ष 2019 तक हमारे 45 हजार लोगों और सैनिकों की जान गई। कांग्रेस और उनके सहयोगी 370 को वापस लाना चाहते हैं और पीएसए को समाप्त कर आतंकवाद व पत्थरबाजी का दौर शुरू करना चाहते हैं। मेरा सवाल है कि कितनी और जानें लेने का संकल्प कांग्रेस पार्टी लेकर चल रही है।