अतीक अशरफ जांच आयोग को 1.34 करोड़ देने का विरोध
आजाद अधिकार सेना ने खड़ा किया सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अतीक अशरफ हत्याकांड की न्यायिक जांच समिति को दिए गए मानदेय पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश दिनांक 24 अगस्त 2023 द्वारा जांच आयोग से संबंधित व्यक्तियों को कुल 1.34 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को 30-30 लाख, सभी सदस्यों को 20 लाख और अन्य को 14 लाख शामिल है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जहां सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज को 15 लाख रुपए प्रति वर्ष का पेंशन है, वहीं यहां रिटायर्ड न्यायिक और अन्य अधिकारियों को अंशकालिक कार्य के लिए कितनी बड़ी धनराशि दिया जाना शासन की मंशा पर गहरी सवाल पैदा करता है। सरकार का यह आचरण पूरी तरह मनमाना है और जनता के पैसे की खुली बर्बादी होने के साथ ही मनचाहा रिपोर्ट प्राप्त करने के दिशा में एक अनुचित प्रयास भी है।