ओवैसी ने गुजरात की भाजपा सरकार पर बोला हमला

  • बोले- शेर बोलने पर मौलाना गिरफ्तार, पर मुझे मारने की धमकी देने वालों को हाथ नहीं लगाया जाता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर बीजेपी पर हमला बोला है। हालांकि, इस बार उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार नहीं, बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार है। असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात एटीएस की तरफ से एक मौलाना की गिरफ्तारी पर गुजरात सरकार से कई सवाल पूछे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई मौलाना अगर तकरीर पढ़ता है, शेर पढ़ता है तो उसे उठाकर जेल में डाल दिया जाता है। मैं पूछना चाहता हूं गुजरात की सरकार से कि तुम मौलाना को मुंबई से पकडक़र गुजरात लेकर चले गए। मगर वही गुजरात में कई ऐसे वीडियो हैं जहां लोग वीडियो में आकर कहते हैं कि हम ओवैसी को गोली मार देंगे, इसकी जुबान को काट देंगे, इसके सिर को काट देंगे, लेकिन उनको कोई हाथ नहीं लगाया जाता। लेकिन इधर कोई गलत शेर पढ़ देता है तो उसके गलत मतलब निकालकर मुंबई से मौलाना को लेकर चले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button