भ्रष्टाचार पकड़ा गया तो ईडी पर दबाव डालने की कोशिश : पाठक

  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

लखनऊ। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जेल से बेल पर हैं वो नारा दे रहे हैं आओ दिल्ली को घेरो। उनका भ्रष्टाचार पकड़ा गया है, इसलिए ईडी पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज भ्रष्टाचार के इस मामले में कुछ प्रश्नों का जवाब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश के समक्ष देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि क्या 1930 के दशक में एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड (एजेएल) समाचार पत्र पब्लिश करने के लिए कंपनी बनी थी या नहीं, यह कंपनी 5000 स्वतंत्रता सेनानियों की भागीदारी से बनी थी या नहीं। उन्होंने पूछा कि क्या आज वही कंपनी गांधी परिवार के तहत यंग इंडियन रियल एस्टेट बिजनस नहीं कर रही है, क्या 2010 में पांच लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई थी, उसमें 76 प्रतिशत की भागीदारी राहुल एवं सोनिया गांधी की है या नहीं? उन्होंने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि क्या यंग इंडियन के माध्यम से एजेएल की 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूरी संपत्ति जो स्वतंत्रता सेनानियों की थी, वो एक परिवार को सौंप दी गई?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जवाब दे कि डॉटेक्स मर्चेडाइज जो कोलकाता की एक हवाला कंपनी है उसके साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी के यंग इंडियन कंपनी का क्या संबंध है। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि 2010 में एजेएल के सारे शेयर गांधी परिवार की यंग इंडियन को ट्रांसफर कर दिए गए और इसी के साथ 2000 करोड़ की एजेएल की पूरी संपत्ति गांधी परिवार को भ्रष्टाचार के तहत दे दी गई। कांग्रेस के द्वारा जनता से चंदे के रूप में मिले 90 करोड़ रुपये को यंग इंडियन को लोन रूप में दिया गया और उसी लोन को माफ कर दिया गया था। 2010 यंग इंडिया चैरिटेबल कंपनी के रूप में बनाई गई थी, जिसमें 2016 तक कोई भी चैरिटेबल काम नहीं किया गया बल्कि उसमे रियल एस्टेट का काम शुरू किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दिल्ली को घेरकर आम जनता को परेशान करने का घिनौना काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस द्वारा गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को दबाने के कार्य की भाजपा घोर भर्त्सना करती है।

प्रयागराज हिंसा के बवालियों के लगेंगे पोस्टर

लखनऊ। प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वालों की तलाश में पोस्टर लगाए जाएंगे। पुलिस ये तस्वीरें, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस कैमरे और लोगों से मिले वीडियो से इक_ा करेगी। बवाल करने वालों की पहचान होने के चार दिन बाद भी उनका पता नहीं चला है। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस उनके पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। वहीं प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का 2 मंजिला घर रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। जावेद की बेटी ने इस कार्रवाई को गलत बताया। जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा ने हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल कर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। जावेद की पत्नी का कहना है कि घर उनके नाम पर था। ये मकान उनके पिता ने उन्हें शादी से पहले गिफ्ट में दिया था, जिसमें जावेद का मालिकाना हक नहीं है। फिर भी उनको नोटिस दिया गया। प्रशासन ने इस मकान को ध्वस्त करा दिया। पूरे मामले में विकास प्राधिकरण ने इस मकान को बनाने के लिए नक्शा पास नहीं कराने की बात कही है।

आईजी प्रयागराज रेंज डॉ. राकेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रयागराज हिंसा में कई स्थानीय लोगों के घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। लोग खुद थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। हिंसा मामले में अब तक 92 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। करीब 95 नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 92 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अटाला मस्जिद के इमाम सहित 67 आरोपियों को भी जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अटाला, नुरुल्ला रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मीडियाकर्मियों द्वारा खीचीं गई तस्वीरें और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान का प्रयास कर रही है। अब इनकी तस्वीर निकालकर पुलिस पोस्टर जारी करने की तैयारी में है।

घर गिराए जाने को हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगी परवीन
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पथराव आगजनी मामले के आरोप में गिरफ्तार मास्टरमाइंड जावेद अहमद की पत्नी परवीन फात्मा मकान ध्वस्तीकरण के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी। कुछ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर याचिका कायम कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। अधिवक्ता केके राय ने बताया कि याचिका की तैयारी की जा रही है। कल दाखिल की जायेगी? और कोर्ट से सुनवाई की प्रार्थना की जायेगी। महानिबंधक कार्यालय से बात हुई। उन्होंने बताया कि नियमित याचिका दायर करें। पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकती। इसके बाद नियमित याचिका की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button