भाजपा सरकार से जनता एक ही साल में त्रस्त हो गई : धीरज

- कांग्रेस का राजस्थान सरकार पर प्रहार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार से जनता एक वर्ष में ही त्रस्त हो चुकी है। जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। गुर्जर ने कहा कि सरकार को राजनैतिक दुर्भावना छोडक़र जनता की सुध लेनी चाहिए। राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छलावा किया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तंबोली ने कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब, किसान की पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। बूंदी पहुंचे गुर्जर का देवसेना के जिलाध्यक्ष जीएल टाइगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।