अरुणाचल के लोगों को PM मोदी की सौगात
PM Modi's gift to the people of Arunachal

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश के लोगों को आज PM मोदी सौगात देने पहुंचे है अरुणाचल पहुंचते ही ईटानगर में उन्होंने डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है । आपको बतादें और यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा होगा ।
PM मोदी ने 600 मेगावाट का मेंग जलविद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले कि हमने यह सपना देखा था की राजधानी में एयरपोर्ट बने और आज यह साकार होने जा रहा है।
उन्होंने कहा यह संभव PM मोदी की मदद से हुआ है। उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए थे।
उद्घाटन बाद ईटानगर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए लोगों से कहा हमने देश का विकास किया साथ ही उन्होंने कहा कि अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग अब समाप्त हो गया है।