यूपी कांग्रेस में बड़े सांगठनिक फेरबदल की तैैयारी

शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे प्रदेश अध्यक्ष

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक बदलाव के बयार चलने के संकेत मिलने लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी को हाईकमान ने शुक्रवार को दिल्ली बुलाया। साथ ही झांसी और जौनपुर में जिलाध्यक्ष बनाने के उनके फैसले को पलटकर कड़ा संदेश भी दे दिया है। निकाय चुनाव के बाद हाईकमान ने यूपी में बड़े सांगठनिक फेरबदल करने का फैसला ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, इसी के मद्देनजर खाबरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के दफ्तर में शुक्रवार को बुलाया गया था। संभवतया शनिवार को भी हाईकमान के कुछ नेता उनसे बात करें। खाबरी ने कुछ समय पहले झांसी और जौनपुर में कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह कहते हुए इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया है कि इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनुमोदन आवश्यक है। कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए भी स्थानीय कमेटी, प्रभारी सचिव और महासचिव की स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जो इन दोनों ही मामलों में नहीं की गई। इसके साथ ही हाईकमान ने नए पदाधिकारियों की तैनाती के लिए होमवर्क भी करना प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही ये बदलाव सभी के सामने आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button