भाजपा पर अखिलेश का वार, बोले- जनता ने तय कर दिया कि कौन आ रहा है
- झूठा वादा करने वाली भाजपा को प्रदेश की जनता करेगी बाहर
- प्रदेश सरकार के वादे को याद दिलाने के लिए बांटे लैपटॉप
- संकल्प पत्र का हवाला देकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
- सपा सरकार आयी तो फिर देंगे लैपटॉप, मुख्यमंत्री चिंतित हैं कि कौन आ रहा है
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला। आजमगढ़ में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिंतित हैं कि कौन आ रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि यूपी की जनता ने तय कर दिया है कि कौन आ रहा है। जनता झूठा वादा करने वाली भाजपा को बाहर कर देगी। यूपी को सपा ही विकास के रास्ते पर ले जा सकती है। सपा की सरकार बनी तो मेधावी छात्रों को फिर लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। झूठा प्रचार ही भाजपा का विकास है। यह नाम और रंग बदलने वाली सरकार है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे काम सपा ने शुरू किया था ताकि क्षेत्र का विकास हो सके लेकिन भाजपा ने इसको खराब कर दिया। हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत चिंतित हैं कि कौन आ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि वह भाजपा का सफाया करके रहेगी। अगर आप समाजवादी सरकार का लैपटॉप खोलोगे तो आपको दिखाई दे जाएगा कि कौन आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं चलाएंगे क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता अगर चलाना आता तो लैपटॉप बंट रहे होते। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को अगर कोई भी नए तरीके से विकास के रास्ते पर ले जा सकता है तो वे समाजवादी हैं। आज हम बच्चों को लैपटॉप इसलिए दे रहे हैं क्योंकि भाजपा सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने का वादा पूरा नहीं किया है। जब रिजल्ट आए तो मुझे लगा कि सरकार के लोग इन बच्चों को सम्मानित करेंगे, मुझे इसलिए भी लगा क्योंकि भाजपा ने घोषणापत्र में कहा था कि जो बच्चे आगे पढ़ने जाएंगे, उनको लैपटॉप दिये जाएंगे। टैबलेट दिए जाएंगे और साथ में ही डेटा भी फ्री दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं, भाजपा सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है वहीं उत्तर प्रदेश की जनता ढूंढ रही है कि भाजपा के लोग लैपटॉप कब देंगे। जहां तक सवाल महंगाई का है तो जो लोग मोटरसाइकिल चलाते होंगे, वे जानते होंगे कि पेट्रोल कितने का पड़ रहा है, डीजल कहां पहुंच रहा है, पेट्रोल 100 से पार हो गया, सरकार इशारा कर रही है कि मोटरसाइकिल की जगह साइकिल चलाओ, न डीजल, न पेट्रोल।
मेधावियों को वितरित किए लैपटॉप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करने के बाद चयनित मेधावियों को लैपटॉप दिए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर फिर मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
फिर डराने लगा कोरोना मौतों का ग्राफ बढ़ा
- पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत, त्यौहारी सीजन में संक्रमण बढ़ने की आशंका
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 16,156 नए मामले सामने आए हैं जबकि 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके एक दिन पहले जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे जबकि 443 लोगों की मौत हुई थी। त्यौहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है।
जीका वायरस पसार रहा पांव, नौ संदिग्ध मरीज मिले
कानपुर। कानपुर में जीका वायरस पांव पसार रहा है। परदेवनपुरवा में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी जीका वायरस से कैसे संक्रमित हुए, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। दिल्ली एवं लखनऊ से आए विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में 70 टीमें जीका वायरस का सोर्स तलाशती रहीं। परदेवनपुरवा एवं पोखरपुरवा के 4,417 घरों में सर्वे किया। वहां जीका वायरस के लक्षण वाले नौ मरीज मिले हैं। इन नौ के साथ ही विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के सैैंपल जांच को लिए गए हैैं। वहीं, 16 गर्भवती की मानीटरिंग की जाएगी।