पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
किराना व्यापारी की हत्या के मामले में है आरोपी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हापुड़ । एक अप्रैल को किराना व्यापारी मयंक मित्तल की डकैती के प्रयास के चलते गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार का इनामी घोषित है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि किराना व्यापारी मयंक मित्तल की हत्या में शामिल एक बदमाश पिलखुवा की तरफ बाइक से आ रहा है। इस पर धौलाना रोड कट के निकट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बाइक से आ रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायर झोंक दिया। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश की घेराबंदी कर ली। बदमाश बाइक छोड़कर पैदल खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने रूकने के लिए कहते हुए गोली चलाई। जो बदमाश के पैर में जाकर लगी। गोली लगते ही बदमाश गिर पड़ा। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा में भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश मुरादनगर थानांतर्गत ब्रजविहार कालोनी निवासी आनंद उर्फ नंदू है। उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है।