लोकसभा में राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- ‘ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, पीएम साफ क्यों नहीं कहते?’
राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया. ये बात उन्होंने 29 बार कही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया. ये बात उन्होंने 29 बार कही है. प्रधानमंत्री मोदी ये कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी इमेज के लिए सुरक्षाबलों का इस्तेमाल करते हैं, ये देश के लिए बहुत खतरनाक है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया. ये बात उन्होंने 29 बार कही है. प्रधानमंत्री मोदी ये कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, सरकार ने पायलटों के हाथ बांद दिए. एयरफोर्स को खुली छूट नहीं दी. भारत को कुछ जेट्स का नुकसान हुआ. गलती सेना की नहीं थी, गलती इस सरकार की थी. पाकिस्तान के एयर डिफेंस पर हमला करने से
क्यों रोका? CDS ने माना कि शुरुआत में गलती हुई. वायुसेना को दोष देना गलत है. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, हमारे जेट नहीं गिरे, इतनी सी बात पीएम बोल दें.
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी अपनी इमेज के लिए सुरक्षाबलों का इस्तेमाल करते हैं, ये देश के लिए बहुत खतरनाक है. सरकार की ओर से कल चीन को लेकर कुछ भी नहीं बोला गया. अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं.
असल में हम पाकिस्तान और चीन दोनों से लड़ रहे थे
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को इस बात का ध्यान रखना चाहिए देशहित और सेना आपकी इमेज गढ़ने के लिए नहीं है.मैंने कहा था कि पाकिस्तान और चीन को अलग रखो. इस सरकार की विदेश नीति फेल हो गई. असल लड़ाई चीन से हो रही थी. राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम हमले के पीछे मुनीर था. पाकिस्तान और चीन दोनों आपस में जुड़ गए. सरकार को लगा कि हम पाकिस्तान से लड़ रहे हैं. असल में हम पाकिस्तान और चीन दोनों से लड़ रहे थे.



