‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात पहुंत रहे राजनाथ सिंह, पाक को देंगे बड़ा संदेश

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे पर कच्छ जाएंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनावों ने एक बार फिर विश्वव्यापी ध्यान आकर्षित किया है….. पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान….. और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक….. और प्रभावी हमले किए…… इस सैन्य कार्रवाई ने न केवल भारत की सैन्य ताकत को प्रदर्शित किया….. बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को भी रेखांकित किया…… ऑपरेशन सिंदूर के बाद 11 मई 2025 को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा हुई….. लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है…… इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी….. और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी रणनीतिक….. और कूटनीतिक चालों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया….. वहीं अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर भुज एयर बेस का दौरा करने वाले हैं…… जहां वे पश्चिमी वायु कमांड के प्रमुख के साथ सैन्य तैयारियों का जायजा लेंगे…..

आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर दिया…… इस हमले में 26 लोग मारे गए…… जिनमें कई मासूम पर्यटक शामिल थे….. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने ली…… जो लश्कर-ए-तैयबा का एक मोर्चा है…… भारत ने इस हमले को पाकिस्तान के डीप स्टेट की साजिश करार दिया…… और तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया…… 6 से 7 मई 2025 की रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान…… और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए……. जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर…… और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल थे…… इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए…… जिनमें IC-814 अपहरण और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर…… अब्दुल मलिक रऊफ, और मुदस्सिर अहमद जैसे कुख्यात आतंकी शामिल थे……

ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी अडिग नीति के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया……. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे “न्याय की अखंड प्रतिज्ञा” करार दिया…… और कहा कि भारत ने केवल उन आतंकियों को निशाना बनाया जिन्होंने “हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा…… इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया….. बल्कि पाकिस्तान की सैन्य और रक्षात्मक क्षमताओं को भी गहरी चोट पहुंचाई……. भारतीय सेना ने सटीकता और संयम के साथ कार्रवाई की……. जिससे किसी भी रिहायशी इलाके को नुकसान नहीं पहुंचा……

ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को जम्मू, पंजाब, राजस्थान….. और गुजरात में भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन….. और मिसाइल हमले किए…… भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया……. जिससे पाकिस्तान की सैन्य रणनीति की कमजोरी उजागर हुई…… पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय ठिकानों….. जैसे आदमपुर एयर बेस और सूरत व सिरसा के हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया…… लेकिन भारतीय सेना और वायुसेना ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया…… विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में तस्वीरें दिखाकर साबित किया कि पाकिस्तान आतंकियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देता है…… जिससे उसकी आतंकवाद को समर्थन देने वाली नीति उजागर हुई…….

बता दें कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद 11 मई को सीजफायर की घोषणा हुई…… अमेरिका की मध्यस्थता में यह समझौता हुआ……. लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इसका उल्लंघन किया…… भारतीय सेना ने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी उकसावे का जवाब तुरंत…… और प्रभावी ढंग से दिया जाएगा….. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं……. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है…… एयर मार्शल ए.के. भारती ने भी वैश्विक मीडिया के उन अनुमानों को खारिज किया……. जिनमें किराना हिल्स पर हमले की बात कही गई थी…… और उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई आतंकियों तक सीमित थी……. न कि पाकिस्तानी सेना या नागरिकों के खिलाफ……

वहीं सीजफायर के अगले दिन 12 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया…… और ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ एक नया मानक बताया….. और उन्होंने कहा कि यह नया भारत है…… जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार….. और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करता है…… 13 मई को पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया…… जो ऑपरेशन सिंदूर में एक महत्वपूर्ण केंद्र था…… इस दौरे में उन्होंने वायुसेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की…… जिनमें मिग-29 लड़ाकू विमानों के पायलट….. और तकनीकी सहायता स्टाफ शामिल थे……. पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाया और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच उनकी तारीफ की…….

मोदी के इस दौरे ने पाकिस्तान के उस दावे की पोल खोल दी…… जिसमें उसने आदमपुर एयर बेस को नष्ट करने की बात कही थी…… पीएम का विमान सफलतापूर्वक इस बेस पर उतरा…… जिसने पाकिस्तान के प्रचार को झूठा साबित कर दिया……. मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज सुबह मैं आदमपुर एयर बेस गया…… और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं से मिला…… यह साहस, दृढ़ता और निडरता का प्रतीक है…… इस दौरे ने न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाया……. बल्कि भारत की सैन्य ताकत और एकता को भी प्रदर्शित किया……

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सीजफायर के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर भुज एयर बेस पहुंचने वाले हैं……. जानकारी के अनुसार यह दौरा 15 मई 2025 को शुरू होगा……. जिसमें पश्चिमी वायु कमांड के प्रमुख भी उनके साथ होंगे……. भुज एयर बेस जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब है…….. सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है……. यह दौरा न केवल सैन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए है…… बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को और मजबूत करने का संदेश भी देता है……

रक्षा मंत्री का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है…… पहला, यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को रेखांकित करता है……. जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया……. दूसरा, यह सीमा पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास है…… तीसरा, यह भारत की कूटनीतिक…… और सैन्य रणनीति को वैश्विक मंच पर और मजबूत करता है……. राजनाथ सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक पहुंची है…… और उनका यह दौरा इस संदेश को और पुख्ता करेगा…….

ऑपरेशन सिंदूर ने वैश्विक मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं……. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित कई देशों के राजनयिकों को इस ऑपरेशन की जानकारी दी…… जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने में मदद मिली……. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई उकसावे वाली नहीं……. बल्कि आतंकवाद के खिलाफ नपी-तुली प्रतिक्रिया थी……. वहीं, पाकिस्तान के दावों, जैसे भारतीय राफेल या एस-400 प्रणाली को नष्ट करने की बात, को भारतीय अधिकारियों ने पूरी तरह खारिज कर दिया…….

आपको बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब किया…… और उन्होंने बताया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया…… और पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं……. जैसे लाहौर का वायु रक्षा तंत्र और कई एयरबेस, को भारी नुकसान पहुंचाया गया……. एयर मार्शल ए.के. भारती ने किराना हिल्स पर हमले के अनुमानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत की कार्रवाई आतंकियों तक सीमित थी…….

 

 

Related Articles

Back to top button