रियलमी ने 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ उतारी किफायती 5जी सीरीज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी ‘रियलमी’ ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर 5जी सिगमेंट में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ किफायती कीमतों पर स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
रियलमी इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर बाजुल कोछर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए हैं, जिनके मूल्य क्रमश: 17499 रुपये और 3699 रुपये से शुरू होते हैं। रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़सेंसर है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है।
उन्होने कहा कि इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों-ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। कोछर ने बताया कि रियलमी बड्स एयर 5 शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, और सेगमेंट में सर्वाधिक 50डेसिबल एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, 4000हर्ट्ज़ अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइज कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं।