नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी और अरिजीत ने भी मारी बाजी
सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार (16 अगस्त) को कर दी गई है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार (16 अगस्त) को कर दी गई है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ‘केजीएफ 2’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अवॉर्ड जीते। सबसे ज्यादा अवॉर्ड मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को मिले हैं। वहीं ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन और मानसी पारेख ने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब जीता। मनोज बाजपेयी को भी सम्मानित किया गया। इस साल मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म को स्पेशल मेंशन भी मिला। वहीं ‘गुलमोहर’ के अलावा मलयालम फिल्म ‘कधीकन’, ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1’ और संजय सलिल चौधरी को भी स्पेशल मेंशन मिला।
इसके अलावा ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। इससे पहले ममूटी और ऋषभ शेट्टी का नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में था। यश-स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म है।
- अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता है।
- यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड जीता है।
- मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनीं पोन्नियिन सेल्वन 1 ने बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड जीता है।
- इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, शोभिता धुलिपाला अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म – KGF चैप्टर 1
- बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी – KGF चैप्टर 1
- बेस्ट तमिल फिल्म – पोन्नियिन सेल्वन 1
- बेस्ट तेलुगू फिल्म – कार्तिकेय 2
- स्पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (गुलमोहर)
- बेस्ट मराठी फिल्म – वाल्वी
- बेस्ट बंगाली फिल्म – काबेरी अंतराधन
- बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
- बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा)
- बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)