संजय राउत का मोदी को खुला चैलेंज, परीक्षा में फ्रॉड पर नहीं करेंगे चर्चा

सरकार पेपर लीक मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है... देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है... और प्रधानमंत्री मोदी तीर्थाटन करने में मशगूल है.,.. उनको छात्रों की कोई चिंता नहीं है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में नीट परीक्षा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है… देश के चौबीस लाख छात्र सड़कों पर है… इस बीच 18 जून 2024 को कराई गई यूजीसी नेट की परीक्षा को गड़बड़ी की आशंका के चलते हुए रद्द कर दिया गया है… जिसके बाद से लगातार सरकार पर सवाल उठ रहें हैं… वहीं सरकार पेपर लीक मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है… देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है… और प्रधानमंत्री मोदी तीर्थाटन करने में मशगूल है.,.. उनको छात्रों की कोई चिंता नहीं है… सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर उदासीन है… बता दें केंद्रीय मंत्रालय द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करते हुए सीबीआई से जांच कराने की बात कही है… वहीं इस मामले पर संजय राउत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है…

बता दें कि संजय राउत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं… और परीक्षा पर चर्चा भी करते हैं…. लेकिन देश में परीक्षा के नाम पर जो फ्रॉड हो रहा है.. उस पर चर्चा नहीं करेंगे…. लाखों युवाओं के भविष्य का जो सवाल है उस पर बात नहीं करेंगे…. इटली में जाकर चर्चा जरूर कर रहे हैं… हम सवाल पूछे तो बोलते हैं आप पीएम से सवाल करते है…. देश में बहुत बड़ा कन्फ्यूजन तैयार हो गया है…. वहीं हमने 31 सांसद राज्य से मोदी जी के खिलाफ जीतकर भेजा है…. हमारे पास से सबकुछ छीन लिया…. फिर भी शिवसेना ने 9 सीटों पर जीत का परचम लहराया…. बता दें कि शिवसेना स्थापना के दिन पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया है… वहीं हमारे पास से आपने सब छीन लिया लेकिन फिर भी शिवसेना ने संघर्ष किया… वहीं हमारा चैलेंज है कि पीएम मोदी को कि जिसको आपने हमारा चुनाव चिन्ह दिया उनको हटाकर हमसे सीधे चुनाव लड़िये…

आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 18 जून को दो पालियों में यूजीसी-नेट आयोजित किया गया था… और एक बयान में शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धांधली की सूचना मिली है…. और  परीक्षा प्रक्रिया में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता… और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है… कि यूजीसी-नेट 2024 को रद्द कर दिया जाए… अब फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी… वहीं परीक्षा को जारी विवादों को देखते हुए सरकार क्या फैसला लेती है.. या फिर देश में ऐसे ही सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहेंगे… और सरकार मौन बनी बैठी रहेगी… यह आने वाला वक्त तय करेगा…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button