बरेली मानसिक अस्पताल में टेलर की हत्या से सनसनी

रस्सी से बांधकर जला दिया शव, पुलिस कर रही जांच

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। जनपद के मानसिक चिकित्सालय में टेलर को बांधने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिर शव को जला दिया गया। एक सुसाइड नोट भी मिला है। शव के हुलिए को देखकर पुलिस यही अंदेशा जता रही है कि हत्या को खुदकुशी दिखाने के लिए यह कहानी गढ़ी गई है।
मृतक महेश चंद्र सीबीगंज के जौहरपुर गांव के रहने वाले थे। बेटे अखिलेश ने बताया कि मानसिक चिकित्सालय में पिता वार्ड ब्वाय के समकक्ष कर्मचारी थे। वह टेलरिंग करते थे। मंगलवार को भी वह रोज की तरह ड्यूटी पर गए। शाम सात बजे तक घर नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई। बेटी पूजा ने कई फोन किए लेकिन महेश चंद्र का एक भी फोन नहीं उठा। इसके बाद पूजा ने चिकित्सालय में ही कर्मी चाचा सुनील को पिता के फोन न उठाने की जानकारी दी। पता चला कि महेश चंद्र परिसर से बाहर नहीं निकले हैं। परिसर के कमरा नंबर-4 के सामने महेश का शव अर्धनग्न व जली अवस्था में पड़ा था। उनके दायें कंधे से हाथ तक रस्सी बंधी थी। ऐसे में प्रथमदृष्टया
पुलिस यह मान रही है कि हत्या के बाद महेश का शव जलाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button