शशांक ने दिया गुजरात को झटका, टाइटंस की हार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से मात दी। गुजरात टाइटसं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने खराब शुरुआत की लेकिन शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी से टीम ने ये मुकाबला जीत लिया।
आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात और पंजाब के बीच खेला गया। जहां पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से मात दी। जिसके जवाब में पंजाब ने खराब शुरुआत की लेकिन शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी से टीम ने ये मुकाबला जीत लिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया। पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया। धवन ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार (33 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में छक्के से खाता खोला। रिद्धिमान साहा (11) ने कागिसो रबादा पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड ऑफ पर धवन को कैच दे बैठे। गिल ने इसके बाद केन विलियमसन (26) के साथ 40 रन जोडक़र पारी को संवारा विलियमसन ने रबादा पर चौका जडऩे के बाद सैम कुरेन का स्वागत दो चौकों के साथ किया।

गिल ने बनाए थे नाबाद 89 रन

शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की। पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button