सपा विधायक नसीम सोलंकी दावा, अजीत को मिलेगा राम का आशीर्वाद

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर दावा किया कि मुझे राम का आशीर्वाद मिला अब अजीत प्रताप को राम का आशीर्वाद मिलेगा....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है….. चुनाव तारीख का ऐलान होते ही सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं…. वार- पलटवार का दौर जारी है…. तमाम अटकलों के बीच और कयासबाजियों के बीच बीजेपी ने तमाम नामों पर चर्चा और  सलाह मसविरा करने के बाद पासी पर दांव खेला है….. और चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोशित कर दिया है…. जिसके बाद अयोध्या की मिल्कीपुर में पासी बनाम पासी की लड़ाई हो गई है…. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे राम का आशीर्वाद मिला है…. और अजीत प्रसाद को भी राम का आशीर्वाद मिलेगा और बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे….

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपुचनाव का ऐलान होने के बाद….. मिल्कीपुर में जीत के लिए बीजेपी और सपा ने पूरी ताकत लगाई हुई हैं….. अखिलेश यादव भी इस सीट पर ताकत झोंक रहे हैं….. इस बीच मिल्कीपुर को लेकर सपा विधायक नसीम सोलंकी का बयान आया है….. और उन्होंने कहा कि मुझे राम का आशीर्वाद मिला अब अजीत प्रसाद को भी आशीर्वाद मिलेगा….. सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक है….. वो हाल में यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव जीतकर विधायक बनी हैं….. जिसके बाद अब मिल्कीपुर में उपचुनाव हो रहा है…. मिल्कीपुर सीट को लेकर नसीम सोलंकी ने अब एक बड़ा दावा किया है…. और उन्होंने कहा कि कहा कि मुझे राम का आशीर्वाद मिला अब अजीत प्रताप को राम का आशीर्वाद मिलेगा… और उनकी ही जीत होगी….

वहीं नसीम सोलंकी ने कहा कि राम को लाने वाले जीत का दावा कर रहे थे बावजूद सपा की टिकट पर अखिलेश के सिपाही अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जीत दर्ज कर बीजेपी को करारी शिकस्त दी…… अयोध्या की हार बीजेपी की रणनीति और तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर चुकी है….. और इस बात का संदेश भी दे चुकी थी कि जनता के मन में किसके लिए क्या है….. राम नगरी में राम ने अयोध्या प्रसाद को अपना आशीर्वाद दिया था…. अब उनके बेटे मैदान में हैं….. राम सबके साथ हैं राम ने मुझे आशीर्वाद दिया अब अजीत प्रसाद को ही राम का आशीर्वाद मिलेगा….. सपा विधायक ने कहा कि जनता सब जानती है जनता जनार्दन है….. वो ख़ुद भी जल्द ही सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए मिल्कीपुर जाएंगी….. मिल्कीपुर सीट पहले सपा के पास थी….. 2024 लोकसभा में बीजेपी को सपा के सिपाही अवधेश प्रसाद ने मात दे दी थी….. जिसके बाद अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में उनके बेटे अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है….. यहां बीजेपी को सपा के बीच सीधी टक्कर है…..

बता दें कि जातीय समीकरण को देखते हुए और हार की डर से बौखलाई हुई भाजपा अपनी नाक बचाने का प्रयास कर रही है…. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी दलित पर दांव खेला है…. हमेशा से दलित विरोधी रही भाजपा का दलित प्रेम देखकर कोई कुछ भी समझ नहीं पा रहा है…. कि बीजेपी का इस तरह से हृदय परिवर्तन कैसे हो गया… और मिल्कीपुर से दलित प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया…. आपको बता दें कि चंद्रभान पासवान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं….. अभी इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं….. इसका परिवार मुख्य रूप से सूरत का व्यवसायी परिवार है….. साड़ी के व्यापार में पूरा परिवार सक्रिय है….. ये रुदौली में भी साड़ी का कारोबार करते हैं….. चंद्रभान पासवान पिछले 2 वर्षों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय थे….

बता दें कि सपा नेता अवधेश प्रसाद के 2024 में लोकसभा में जाने से मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई….. वर्ष 2022 में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी….. भाजपा अयोध्या में हुए नुकसान की भरपाई करने की चुनौती का सामना कर रही है…. और उसने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतारने की तैयारी की है….. भाजपा सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में भाजपा के प्रचार की देखरेख के लिए मंत्री सूर्य प्रताप साही की अगुवाई में छह मंत्रियों को लगाया है….. इनमें जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौड़, आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं….. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में 3.50 लाख से अधिक वोटरों वाली इस सीट पर सर्वाधिक आबादी दलितों की है…. इस सीट पर 1.30 लाख से अधिक दलित वोटर हैं….. चूंकि, सभी प्रत्याशी इसी बिरादरी से हैं….. इसलिए नतीजों का रुख अगड़े-पिछड़े ही तय करेंगे….. यहां 55 हजार यादव और 30 हजार से अधिक मुस्लिम वोटर हैं….. वहीं, 60 हजार से अधिक ब्राह्मण….. 30 हजार क्षत्रिय, 50 हजार से अधिक कोरी, चौरसिया, पाल और मौर्य आदि बिरादरी के वोटर हैं….

मिल्कीपुर उपचुनाव में विकास के मुद्दे पर सपा और भाजपा के बीच तीखी बहस छिड़ गई है…… सपा प्रत्याशी ने दावा किया कि मिल्कीपुर में जो भी विकास कार्य हुए हैं…… वे 2012 से 2017 के बीच उनकी सरकार में हुए हैं….. और उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने विकास किया होता….. तो सात मंत्रियों और मुख्यमंत्री को यहां नहीं आना पड़ता….. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उधुई गांव में आयोजित कार्यकर्ता बैकक में कहा कि सपा के समय की तुलना में अब एक सड़क का बजट भी ज्यादा है….. और उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में हर गांव में आवास, शौचालय का निर्माण हुआ है….. उज्ज्वला योजना के तहत हर घर में गैस कनेक्शन दिया गया और बिजली पहुंचाई गई…. पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक परिवार के मुखिया की तरह आम आदमी की सेवा कर रहे हैं….. आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं….. जिसका लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है….

2014 से 2024 के बीच लगभग 250 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़कें बनाई गईं…. उन्होंने दावा किया कि देश की आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार में इतना विकास नहीं हुआ, जितना भाजपा शासन में हुआ है….. वहीं अब सपा और बीजेपी नें कांटे की टक्कर है… बता दें कि मिल्कीपुर में सपा पिछले चुनाव में बीजेपी से करीब आठ हजार वोट से आगे थी…. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद से और सपा के लगातार सक्रिय रहने से वहां पर सपा के और वोटर बढ़े होंगे…. बीजेपी मिल्कीपुर में सपा से लगातार पीछे रही है….. जिसको देखते हुए काफी सोच विचार के बाद बीजेपी ने अपनी नाक को बचाने के लिए बीजेपी ने भी दिलत कार्ड खेल दिया है….

 

 

 

Related Articles

Back to top button