शुरू होने वाले हैं एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की तारीखें जारी.....

4PM न्यूज़ नेटवर्क : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम 2024 की तारीखों का एलान कर दिए है. संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा या एसएससी सीजीएल 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी का लक्ष्य लगभग 17727 रिक्त पदों को भरना है. भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून से शुरू हो गए थे था और 27 जुलाई 2024 तक चले थे. जबकि आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 10 से 11 अगस्त, 2024 तक खोली गई थी.

परीक्षा 1 घंटे के लिए आयोजित होगी.

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का आयोजन देश भर में किया जाएगा. परीक्षा आयोजन को लेकर विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे. परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. नोटिस के अनुसार एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की शुरुआत 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगी और 26 सितंबर 2024 को खत्म होंगी.

Related Articles

Back to top button