गूगल प्ले रिडीम कोड क्या है?

8 मई 2024 को अपडेट हुए गूगल प्ले कोड्स

4PM न्यूज़ नेटवर्क : गूगल प्ले का रिडीम कोड भी कुछ वैसे ही काम करते हैं, जैसे फ्री फायर मैक्स, बीजीएमआई आदि गेम्स के रिडीम कोड काम करते हैं. आप गूगल प्ले रिडीम कोड्स को जमाकर उसे पैसों में बदल सकते हैं. यूज़र्स को कोड्स के लिए 10, 20, 50, 100, 500, 800 रुपये भी मिलते हैं. इन पैसों का इस्तेमाल करके गेमर्स गूगल प्ले स्टोर से पेड सर्विस वाले ऐप्स या गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह से आपको ये पेड ऐप्स, पेड मूवीज़, पेड बुक्स आदि फ्री में ही मिल जाएंगे.

8 मई 2024 को अपडेट हुए गूगल प्ले कोड्स

5WJUE2PO9YBQKFZT —> ₹10

YWCWYW2IX9TMAZ1S —> ₹100

3R0VTGDIND7NHOAK —> ₹100

कैसे क्लेम करें गूगल प्ले स्टोर पर कोड्स ?

1- इसके लिए आप पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं

2- उसके बाद स्क्रीन की टॉप-राइड कॉर्नर पर मौजूद अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.

3- अब आपको पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4- उसके बाद आपको सबसे नीचे चौथे ऑप्शन पर रिडीम कोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.

5- अब आपको सामने आए बॉक्स में रिडीम कोड डालना होगा और फिर रिडीम के बटन पर क्लिक करें.

6- अब अगर वो कोड उस वक्त तक वैलिड होगा तो स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें रिवॉर्ड के तौर पर मिलने वाली राशि लिखी होगी.
7 – उसके नीचे कंफर्म का बटन होगा, उसे क्लिक करना होगा.

8- इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके गूगल प्ले अकाउंट का टोटल बैलेंस बढ़ जाएंगे और उसमें पैसे एड हो जाएंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button