“इंदौर में भी सूरत वाला कांड”, अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश का सियासी पारा काफी हाई है.. दो चरणों के मतदान के बाद एक ओर जहां विपक्ष काफी उत्साहित है और अपनी जीत के दावे कर रहा है,

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश का सियासी पारा काफी हाई है.. दो चरणों के मतदान के बाद एक ओर जहां विपक्ष काफी उत्साहित है और अपनी जीत के दावे कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष भाजपा काफी बेचैन नजर आ रही है.. लेकिन इस बीच अब मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.. यहां इंदौर में भी गुजरात के सूरत जैसा कांड हो गया है.. दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है.. इतना ही नहीं अक्षय बम ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन भी थाम लिया है.. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है.. कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है..

Related Articles

Back to top button