चिराग को गाली देने वाले मामले में सामने आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया, कही ये बात

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी हाई है। इस बीच चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान के परिवार को गाली-गलौज के मामले पर सियासत काफी गरमा गई है। चिराग पासवान ने इसे अत्यंत दुखद बताया था। अब आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो डाला है। जो जनता के बीच का है। हम अपना भाषण दे रहे थे। अब जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता।

मुझे नहीं सुनाई दिया: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि हम अपना भाषण दे रहे थे। ऐसे में कौन वीडियो बनाया और कौन गालियां दे रहा था? मुझे सुनाई नहीं दिया। लोग तो ऐसे ही बात करते रहते हैं। कोई वीडियो बनाकर डाल दिया। सब लोग ऐसी बात समझते हैं। हम लोगों को कई लोग ऐसी गालियां देते होंगे। इस बात को तूल नहीं दिया जाए।

चारों सीट पर भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं

राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। वह पूरे देशभर में चुनावी सभा कर रहे हैं। हम लोगों ने पहले चरण की चारों सीट पर 40 से अधिक चुनावी सभाएं की। हमलोग चारों सीट पर भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने अनंतनाग में बिहार के प्रवासी मज़दूर की गोली मारकर हत्या की घटना पर कहा कि दुखद घटना है, प्रशासन को देखना है कि ऐसी घटना क्यों हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button