बेअदबी के दोषियों को मिले बड़ी सजा: राघव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामलों में सजा के प्रावधान में संशोधन का मुद्दा उठाया है। राघव चड्ढा ने राज्यसभा में बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग उठाते हुए कहा कि बेअदबी के दोषियों को उम्रकैद या उससे भी बड़ी सजा मिलनी चाहिए।
आप सांसद राघव चड्ढा ने गुरु साहिबान की बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर कानून मजबूत करने के लिए संसद में शुक्रवार को स्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, हमारे लिए गुरु साहिबान के आदर सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है, सीस कटा सकते हैं लेकिन बेअदबी बर्दाश्त नहीं कर सकते। राघव चड्ढा ने स्थगन नोटिस में लिखा, यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी वजह से दुनियाभर में रह रहे पंजाबियों में एक गुस्सा है। हमारे लिए गुरु साहिबान के आदर सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। गुरु साहिबान और गुरु साहिबान की वाणी की बेअदबी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। आप सांसद ने कहा, पिछले कुछ सालों में कई बार असामाजिक तत्वों ने बेअदबी की कोशिशें की हैं, लेकिन इस अपराध के लिए पहले से तय सजा बहुत कम है। अब इस कानून में संशोधन करने की शीघ्र जरूरत है। ताकि बेअदबी करने वालों को उम्रकैद या कड़ी सजा दी जा सके। इस पर सदन को विचार करना चाहिए।