स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद इन विधायको ने दिया इस्तीफा
These MLAs resigned after the resignation of Swami Prasad Maurya
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी के दो अन्य विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक भगवती सागर और बृजेश प्रजापति ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कानपुर के बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर और बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया है और वह भी स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह समाजवादी पार्टी में जाएंगे। इसके साथ ही तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। रोशन लाल वर्मा 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 11, 2022
हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रसाद ने किन कारणों से इस्तीफा दिया, मैं नहीं जानता। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें, जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।