उन्नाव: डबल डेकर बस पलटी, दो यात्रियों की मौत, 25 अन्य घायल
जयपुर से बिहार जा रही थी बस, सवार थे 100 लोग
सात की हालत गंभीर, चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ क्षेत्र में एक डबल डेकर बस चालक की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो की मौत हो गई जबकि करीब 25 यात्री घायल हो गए जिनमें से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। बस में कुल 100 लोग सवार थे। बस में सवार सभी यात्री जयपुर से बिहार जा रहे थे।
एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में आने वाले गांव सिरधरपुर के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई जिसे देखो वह इधर-उधर भागने लगा। बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 100 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को बस से निकाला गया जिनमें 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी तितरा बाजार थाना मेहरवां जिला सिवान बिहार व एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। वहीं करीब 25 घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से सात को गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बच्चों को ले जा रही बस पलटी
आगरा। थाना कागारौल क्षेत्र के मसेल्या से जैगारा मार्ग पर सुबह ये हादसा हुआ। बस, सुबह गांव मसेल्या से बच्चों को लेकर श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ भवनपुरा जैंगारा ले जा रही थी। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रास्ते पर एक तरफ मिट्टी डाली जा रही है, जिसमें आमने-सामने से आने वालों वाहनों को साइड देने में दिक्कत होती है। बस चालक के सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया, उसे बचाने के चक्कर में एक तरफ से बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस पलट गई। बस पलटने पर बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशों को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।