यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी इस खबर में

रोजगार के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कमर कस चुकी है. बिजली विभाग समेत कई विभागों में रिक्तियां निकालने के बाद अब सूबे के पुलिस विभाग ने भी अपने द्वार युवाओं के लिए खोल दिए है. यूपी में कांस्टेबल भर्ती की प्रकिया आरंभ कर दी गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सूबे में 25000 खाली पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा है. परीक्षा जल्द ही आयोजित होने की उम्मीद है. संभवत: यह परीक्षा अगले साल के शुरूआती महीनों जनवरी फरवरी में आयोजित की जा सकती है. पिछले लंबे अरसे से सूबे लाखों युवा जो पुलिस सेवा में जाने चाहते हैं इस भर्ती के खुलने का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार भर्ती शुरू हो गई है. जो युवा पहले से तैयारी कर रहे थे वह अपनी तैयारी को ओर भी सधे हुए ढंग से कर सकते हैं और जो अब तक प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे वे भी अभी वक्त रहते अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इस परीक्षा का क्या पैटर्न होगा ये हम आपको बता रहे हैं….
पुलिस भर्ती की ये परीक्षा ऑफलाइन होगी, इस परीक्षा में सवाल वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय दो प्रकार के होंगे. इस परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे, प्रत्येक सवाल पर 2 अंक निर्धारित होंगे, कुल 300 अंक की यह परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी के 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता से 38 सवाल , मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता से 37 सवाल आपसे पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग (0.5) अंक की भी होगी.

यहां देखें सिलेबस

मेंटल एबिलिटी
वर्ड एंड अल्फाबेट
समानता
सामान्य ज्ञान परीक्षण
डायरेक्शन सेंस टेस्ट
लॉजिकल इंटरप्रिटेशन ऑफ डेटा
तर्क का बल
लेटर एंड नंबर सिरीज
निहित अर्थों का निर्धारण करना
लॉजिकल डाइग्राम
प्रत्येक संबंध व्याख्या
परशेप्शन टेस्ट
वर्ड फॉर्मेशन टेस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button