UP : सुनील बंसल की पाठशाला में सब पास

  •  पाठशाला में पास हुए भाजपा के सभी विस्तारक

लखनऊ। मिशन-2022 को लेकर भाजपा किस हद तक संवेदनशील है, इसकी बानगी गोरखपुर में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में देखने को मिली। हर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान को रफ्तार देने के लिए चिन्हित किए गए विस्तारकों की योग्यता और रणनीतिक क्षमता को उसी तरह परखा गया, जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से प्रतियोगियों को परखा जाता है। पहले चयन का उद्ïदेश्य बताया गया और उसके बाद बारी-बारी से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनाई गई। हालांकि इस परीक्षा में वह सभी 64 विस्तारक पास हो गए, जिन्हें पार्टी ने आवेदन के आधार पर प्रथमदृष्टया योग्य माना था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की बैठक में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय और महानगर पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश महामंत्री के पहुंचने के साथ ही बैठक शुरू हो गई। स्वागत की औपचारिकता के बाद सुनील बंसल ने विस्तारकों को उनके चयन की उपयोगिता बताई और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में उन्हें किस तरह चुनावी अभियान को रफ्तार देना है, पार्टी की योजना को साझा किया। उनके संबोधन के बाद शुरू हुआ योग्यता के परीक्षण का सिलसिला। लिखित परीक्षा में सभी विस्तारकों को बाकायदा 60 बहुविकल्पीय प्रश्नों की बुकलेट थमा दी गई। उनमें संगठन और चुनाव से जुड़े सवाल थे। एक घंटे के प्रश्नपत्र को ज्यादातर विस्तारकों ने आधे घंटे में ही हल कर दिया। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। 10-10 विस्तारकों का एक साथ साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान वरिष्ठï पदाधिकारियों ने सवालों के माध्यम से पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का आकलन भी किया। यह भी जानने की कोशिश की गई कि चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रवास की योजना से उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित हुआ, जिसमें सभी विस्तारक सफल पाए गए। अंत में प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने उन्हें आगामी योजना की जानकारी दी और चुनावी अभियान को सफल बनाने के टिप्स दिए।

15 अगस्त से क्षेत्र में होंगे विस्तारक

विस्तारक अपने लिए निर्धारित क्षेत्र में किस तरह से कार्य करेंगे, यह बताने के लिए पार्टी की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला 13 अगस्त से गाजीपुर में आयोजित होगी। 15 अगस्त को झंडारोहण के बाद उसका समापन होगा और वहीं से सभी विस्तारक निर्धारित क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button