चेहरे को बेदाग बना देगा नींबू, ऐसे करें इस्तेमाल
4PM न्यूज नेटवर्क: आजकल स्किन केयर की समस्या आम समस्या हो गई है। स्किन केयर का इस्तेमाल करने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलु नुस्खे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग नींबू का इस्तेमाल रसोई में कई डिशेज में किया जाता है। बता दें कि यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपके चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव कर सकता है और त्वचा की रंगत भी निखार सकता है।
इसी तरह से नींबू न जाने कितने काम आता है और विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से यह हमारी सेहत से लेकर त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद रहता है। नींबू का सेवन तो त्वचा के लिए फायदेमंद रहता ही है, इसके अलावा नींबू का स्किन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नींबू काम आता है।
पैच टेस्ट करना है बेहद जरुरी
- किसी भी स्किनकेयर उत्पाद या घटक को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से पहले पैच टेस्ट करना बहुत जरुरी है।
- इसी तरह से अगर आप नींबू के रस को शामिल करना चाहते हैं, तो पैच टेस्ट करना ज़रूरी है।
- अपने चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल शुरू करने से पहले, बस कुछ बूँदें लें और इसे अपने चेहरे के एक छोटे से हिस्से पर लगाएं।
- पैच टेस्ट करने के लिए सबसे अच्छी जगह आपकी जॉलाइन, आपके कान के पीछे या आपके गाल के एक छोटे से हिस्से पर है।
- किसी भी संवेदनशीलता या जलन के लिए उस हिस्से पर 24-48 घंटे तक नज़र रखें।
- ऐसे में अगर जलन होती है, तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना सबसे अच्छा है।
नींबू और बेसन का फेस पैक
- त्वचा के लिए बेसन का इस्तेमाल भी पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि ये एक्सफोलिएटर का काम करता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है।
- बेसन में चुटकी भर हल्दी, शहद, नींबू की कुछ बूंदे और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं।
- इसे चेहरे पर कम से कम 20 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार यूज किया जा सकता है।
नींबू और टमाटर का रस
- चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और त्वचा की रंगत निखारने के लिए टमाटर और नींबू दोनों ही इनग्रेडिएंट काफी शक्तिशाली हैं।
- ऐसे में अगर आप फेस पैक बनाने के लिए चाहें तो टमाटर की प्यूरी बनाई जा सकती है और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर चेहरे पर करीब 15 मिनट लगाएं।
- इसके अलावा टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
- दोनों ही तरीके से टमाटर और नींबू को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं।
चेहरे के दाग-धब्बे होंगे दूर
- नींबू के अलावा आलू का रस भी बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट वाला नेचुरल इनग्रेडिएंट माना जाता है।
- आलू के रस में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें।
- इस पैक को अपने चेहरे पर आधा सूख जाने तक लगाएं और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए हटा दें।
- ऐसे में इसका प्रयोग करने से दाग-धब्बे भी कम होंगे और रंगत में भी निखार आता है।