विनेश को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाए: दुष्यंत
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपति व पीएम मोदी से की अपील
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रेस्लर विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उन्हें राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया जाए जैसे सचिन तेंदुलकर को बनाया गया था। बता दें कि राज्यसभा में मनोनीत सदस्य बनाने की व्यवस्था है।
दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्यसभा में 4 मनोनीत सदस्यों की सीट खाली है जिस पर राष्ट्रपति जल्द ही 4 सदस्यों को मनोनीत करेंगी। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मेरा निवेदन है कि वो सचिन तेंदुलकर की तरह देश की बहादुर बेटी विनेश फोगाट को भी राज्यसभा में मनोनीत करें ताकि युवाओं, महिलाओं और खिलाडिय़ों की एक मजबूत आवाज देश की संसद में पहुंचे। चौटाला ने आगे लिखा कि विनेश फोगाट जैसी अंतर्राष्ट्रीय गौरव पहलवान को पार्टी की राजनीति और चुनाव से नहीं गुजरना चाहिए। देश का मानना है कि राज्यसभा में मनोनीत होना ही भारत की इस बहादुर बेटी का असली सम्मान होगा जिसकी वो हकदार है। विनेश इसी 25 अगस्त को मनोनयन की सभी योग्यताएं पूरी कर लेंगी।