क्या जल्द ही धस जाएगा जोशीमठ

Will Joshimath collapse soon?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ ।
उत्तराखंड के जोशीमठ में अभी भी घर धसने का सिलसिला जारी है। बता दें कि सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि जोशीमठ सिर्फ 12 दिनों में ही 5.4 सेंटीमीटर तक धंस गया। घरों में दरारे आने से लोग काफी परेशान है। इस मुश्किल वक़्त में लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीँ अब उत्तराखंड सरकार फिर से निर्माण का विचार कर रही है। फिलहाल लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। वहीँ क्षेत्र का दौरा करने वाले वैज्ञानिक कह रहे हैं,  कि जोशीमठ को बचाना बहुत मुश्किल है। जमीन धंसने के ठीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सरकार की तरफ से आपदा प्रभावित लोगों की मदद का आश्वासन दिया जा रहा है. जहां एकतरफ लोगों की मदद के लिए तमाम तात्कालिक उपाय किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button