अगले माह वाराणसी आ सकती हैं ममता
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पार्टी को विस्तार देने में जुटीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। दीपावली और छठ पूजन के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी वाराणसी दौरे पर आ सकती हैं। वहीं यूपी में टीएमसी के विस्तार को लेकर जल्द फैसला लेने की संभावना हैं।
सोमवार को पूर्व विधान पार्षद राजेश पति त्रिपाठी और मडि़हान विधान सभा के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने ममता बनर्जी और टीएमसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस प्रकार कमलापति त्रिपाठी के परिवार की यह पीढ़ी पूरी तरह से कांग्रेस से अलग होकर अब यूपी में तृणमूल कांग्रेस को स्थापित करने के लिए काम करेगी। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल का चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले सियासी दौरे के तहत 28 अक्टूबर को गोवा के दौरे पर जा रही हैं। यूपी में ललितेश पति त्रिपाठी और राजेश पति त्रिपाठी द्वारा टीएमसी का हाथ थामने के बाद से ही यूपी में टीएमसी की सक्रियता का छिपा संदेश सभी को स्पष्ट हो गया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टी के नए सदस्यों के अनुरोध पर ममता बनर्जी गोवा दौरे के बाद दीपापली और छठ के ठीक बाद वाराणसी आ रही हैं। इस दौरान वाराणसी में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सांगठनिक बैठक भी करेंगी। इस दौरान पार्टी के दोनों नए सदस्य उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के लिहाज से पार्टी से नए सदस्यों को जोडऩे के लिए भी सक्रिय होंगे।