आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी से पूछा- आखिर अयोध्या में घोटाले बाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही

  •  श्रीराम मंदिर के कथित जमीन घोटाले पर आप हमलावर

लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है। आप के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इस कथित घोटाले पर पीएम मोदी से कई सवालों का जवाब मांगा है। संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि घोटाला करने वाले बीजेपी और ट्रस्ट के लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी के अयोध्या मेयर का रिश्तेदार रवि मोहन तिवारी ने सुल्तान अंसारी, हरीश पाठक व कुसुम पाठक से मिलकर 18 मार्च को 2 करोड़ की जमीन ट्रस्ट को 18.50 करोड़ में जमीन बेची थी। इस घोटाले से मिले पैसों से रवि मोहन तिवारी ने बाद में उन्हीं सब की पार्टनरशिप में 19 अप्रैल को 10 करोड़ रुपए की और जमीन खरीदी है। आप सांसद ने कहा कि इस घोटाले का खुलासा हुए 10 से 12 दिन हो गए हैं। इसके अनेक साक्ष्य आ चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने पूछा कि भ्रष्टाचार का यह पैसा ऊपर किसको-किसको जा रहा है? कितने बीजेपी वाले और कितने ट्रस्ट वाले इस गोरखधंधे में शामिल हैं। देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट और गहरा आघात पहुंचाने का काम भाजपा और ट्रस्ट के लोगों ने किया है। इसलिए आज प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।

मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा

राज्यसभा सदस्य व आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा है। हिंदूवादी संगठन होने का दावा करने वाले आरएसएस प्रमुख को इस मुद्दे पर अपना पक्ष देश के सामने सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ साल से प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण का काम रुका हुआ है। इसके लिए केवल बीजेपी और उनकी चंदा चोरी जिम्मेदार हैं। उनकी नीयत प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने में नहीं, बल्कि चंदा चोरी में है।

राजनीति का धर्मांतरण कर रही योगी सरकार


आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि योगी सरकार राजनीति का धर्मांतरण कर रही है। यह सरकार धर्मांतरण के नाम पर लोगों को भड़का रही है। धर्मांतरण से संबंधित मामलों के पुराने पन्ने पलटे जा रहे हैं। उच्चस्तरीय जांच की मांग उठने लगी है। जांच होनी भी चाहिए। मैं भी इसका पक्षधर हूं। मगर राजनीति नहीं करनी चाहिए। राजनीति का धर्मांतरण नहीं करना चाहिए। रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने से पहले दलितों के पद आयोग में भरे गए। अभी सुनने को मिला है कि जिलों में पिछड़े और दलित जाति के एसपी और डीएम की भी तैनाती की जाएगी। ताकि भाजपा चुनाव में आसानी से फायदा उठा सके। आप नेता ने कहा कि भाजपा को स्वच्छ राजनीति करनी चाहिए। मगर वह यह नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही स्वच्छ राजनीति करती है। लोगों की भावनाओं को समझती है। यूपी की जनता को दिल्ली मॉडल खूब पसंद भी आया है।

Related Articles

Back to top button