कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उद्धव ने कही ये बात
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद से देश में कोविड के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। यही कारण है कि ज्यादातर राज्यों ने कोरोनो प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसके साथ ही लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर भी कम हुआ है। लेकिन वैज्ञानिक अभी भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आगाह कर रहे हैं इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को तीसरी लहर की आशंका है। इतना ही नहीं, केंद्र ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्यों को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में केंद्र ने राज्यों से दही हांडी और गणेशोत्सव के दौरान सभाओं से परहेज करने को कहा है। सीएम ठाकरे ने कहा कि हमें यह पत्र उन्हें दिखाना चाहिए जो विरोध करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच महाराष्ट्र में दही हांडी और गणेशोत्सव को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसको लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें केंद्र सरकार की ओर से कोरोना की तीसरी लहर का विरोध कर रहे लोगों को पत्र दिखाना चाहिए। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दही हांडी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में इन कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। लेकिन इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके चलते मंगलवार को पुलिस मुंबई में बीजेपी नेता राम कदम के घर पहुंची. दरअसल, बीजेपी नेता राम कदम ने मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम मनाने का ऐलान किया था. जिससे पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और भाजपा नेता के आवास पर पहुंच गई।
राज्य सरकार के आदेश पर मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चार नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि यह मामला मनसे नेताओं के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।