डीएम की अभद्रता से नाराज एसीएमओ समेत 17 डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा
गोंडा। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट है। ऐसे में गोंडा जिले के डीएम मार्कण्डेय शाही के व्यवहार से आहत होकर जिले के 17 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे से प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि बैठकों, निरीक्षण और पर्यवेक्षण के दौरान डीएम ने डॉक्टरों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके विरोध में जिले के एसीएमओ अजय प्रताप सिंह के अलावा 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि वे कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं। डॉक्टरों को जगह-जगह सम्मान मिल रहा है। इसी बीच 6 जुलाई को चल रही कोविड समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने डॉक्टर्स से गाली गलौज की। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित भी किया। सभी चिकित्सकों का कहना है कि वे पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और कोरोना काल में भी पूरी निष्ठा से काम किया है। ईमानदारी से काम करने के बावजूद भी जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही डॉक्टरों से अभद्र भाषा में बात करते हैं और लगातार उनके साथ अमर्यादित और असंसदीय भाषाओं का प्रयोग किया जाता है। वहीं प्रांतीय चिकित्सक संघ ने भी डॉक्टरों का समर्थन किया है और डीएम पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। सीएमओ राधेश्याम केशरी के मुताबिक डॉक्टरों ने उनको सामूहिक इस्तीफा सौंपा है। इसी बीच कल शाम डीएम ने डाक्टरों को चाय पर बुलाया और सॉरी कहा है।