चुनाव से पहले ही कांग्रेस का प्रयागराज का प्रत्याशी घोषित
- शहर की उत्तरी सीट से अनुग्रह नारायण को बनाया प्रत्याशी
प्रयागराज। यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के जरिए अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों भी ऐलान करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रयागराज की शहर उत्तरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस के राष्टï्रीय सचिव और सह प्रभारी बाजीराव खांडे के मुताबिक यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर अनुग्रह नारायण सिंह के नाम का ऐलान किया गया है। उन्होंने अनुग्रह नारायण सिंह को जमीनी नेता बताते हुए कहा उनकी कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी हुए मजबूती से चुनाव लड़े थे और लगातार 5 साल तक जनता के बीच में रहकर उन्होंने काम भी किया है। इस आधार पर पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि अनुग्रह नारायण सिंह चार बार विधायक और उत्तराखंड के प्रभारी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती राहुल गांधी के बेहद करीबी नेताओं में होती है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्टï्रीय सचिव बाजीराव खांडे केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूके। उन्होंने दोनों सरकारों को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि आज महंगाई चरम पर है, नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, किसान धरना दे रहे हैं। यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ही अपना समर्थन देगी। शहर उत्तरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने भी अपनी जीत का दावा किया है।