4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश के कई राज्यों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में शीतलहर घातक होती जा रही है। बता दें इसी ठंड के चलते कानपुर में गुरुवार को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना और खून का थक्का जमना हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का कारण बन रहा है। एक दिन पहले कानपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सर्द हवाओं के चलते पूरे शहर का के लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है। लगातार ठंड के बढ़ने की वजह से कई लोगों को हार्ट अटैक का शिकार हुए है।