पुलिस रक्षक के बजाय हो गई हत्यारी: अजय
- राजधानी में लॉकअप में मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- अब भाजपा का हटना तय
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चार दिन पहले पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडेय की मौत का मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हिरासत में मौत का सिलसिला जारी है। अलग-अलग जिलों में हुए घटनाक्रम के बाद अब राजधानी में हिरासत में मौत हुई है।
कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया कि पुलिस रक्षक के बजाय हत्यारी हो गई है। हिरासत में हुई मौत के मामले की मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लें और पद से इस्तीफा दें। वह चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अजय राय मोहित पांडेय के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस हर वक्त उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिन में राजधानी में हिरासत में मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले विकासनगर के अमन गौतम की हिरासत में मौत हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां हर तरफ दीपावली की खुशियां मनाई जा रही है, वहीं पुलिस ने इस घर में अंधेरा कर दिया है। संवेदनहीनता इतनी की अमन के घर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा। राय ने कहा कि यह सरकार लोगों को राहत देने का दावा करके उनकी मुसीबतें बढ़ा रही है।