बीजेपी को एक और झूठ बोलने की क्या थी जरूरत ?

इस दिवाली पर बीजेपी ने पूरी की झूठे वादों की शतकीय पारी, बोले प्रमोद तिवारी

  • कहा- भाजपा के झूठे वादों की लंबी लिस्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। क्या लोगों को 15 लाख रुपये मिले? क्या हर साल 2 करोड़ नौकरियां सभी को मिल गईं? क्या पेट्रोल 25 रुपये लीटर हो गया? क्या किसानों को उनकी उपज का दुगना लाभ मिलने लगा? यह वह सवाल है जो कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी से पूछे है और कहा है कि भाजपा के झूठे वादों की लंबी लिस्ट। आखिर क्या कारण है कि इस दीवाली पीएम मोदी को एक और झूठ बोलना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि मैं आपके और आपकी पार्टी के झूठे वादों को गिनाने लगूं, तो यह एक शतकीय पारी बन जाएगी। आपकी पार्टी के वादों का अंत नहीं हो रहा है। पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की शक्ति गारंटी योजना पर तंजिया सवाल खड़ा करने के जवाब में प्रमोद तिवारी ने यह सवाल बीजेपी से पूछे हैं।

‘भाजपा को अपने दामन में झांककर देखना चाहिए’

प्रमोद तिवार ने पीएम से सीधे पूछा है कि क्या बीजेपी जो कहती है वह करती है? क्या आम लोगों को 15 लाख रुपए मिले? उन्होंने कहा, दीपावली अंधेरे पर उजाले का त्यौहार है। यह झूठ पर सच्चाई की विजय का प्रतीक है, और इस दिन प्रधानमंत्री जी को कम से कम सही बातें करनी चाहिए थीं। जब पूरा देश उत्सव मना रहा है, तब आपने जो टिप्पणी की कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती नहीं, वह बहुत गलत थी। सांसद ने आगे कहा, कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाने की बात की और इसे हकीकत में बदला। जमींदारी प्रथा का अंत किया, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, और किसानों के लिए अनगिनत योजनाएं चलाईं। भाजपा को अपने दामन में झांककर देखना चाहिए। क्या लोगों को 15 लाख रुपये मिले? वह तो आप ही का वायदा था।

क्या सस्ता हुआ पेट्रोल?

क्या हर साल 2 करोड़ नौकरियां सभी को मिल गईं? आपने कहा था कि पेट्रोल 25 रुपये लीटर होगा, लेकिन अब यह सौ रुपये से भी पार हो गया। आपने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन देश का हाल यह है कि अच्छे दिन अब तक नहीं आए। किसानों को उनकी उपज का दुगना लाभ देने का जो वादा किया था, वह कहां गया? वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के झूठे वादों की लिस्ट लंबी है। उन्होंने कहा, कृपया, पूंजीपतियों की तिजोरी भरना बंद करें और गरीबों की ओर ध्यान दें। आपने कहा था कि ‘न कोई आया है, न कोई है’ जब हमने चीन की सेनाओं की स्थिति पर सवाल उठाए थे। अब आप और आपके मंत्री कह रहे हैं कि समझौता हो गया है और चीन की सेनाएं वहां से हट रही हैं। तो प्रधानमंत्री, कम से कम दीपावली के इस पर्व पर एक और झूठ बोलने की क्या जरूरत थी?

कांग्रेस जो कहती है वह करती है

पीएम मोदी का तंज यूपी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी को पसंद नहीं आया। या यूं कहें कि कांग्रेस ने रणनीति के तहत पीएम के तंज का जवाब उत्तर प्रदेश से दिया क्योंकि यहां उपचुनाव है और बीजेपी किसी भी कीमत पर यहां जीत दर्ज करना चाहती है। जबकि कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए सपा को सभी सीटें दे दी हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। कांग्रेस ने देश की आजादी की बात कही और देश को आजादी दिलाई।

कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में शक्ति गारंटी योजना पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस लोगों से झूठे वादे करती है, क्योंकि इन्हें वह पूरा नहीं कर पाती। दरअसल सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल खड़े किये हैं। पीएम ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। वो लोगों से ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वो भी जानते हैं कि कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान दी जाने वाली गारंटियों को जनता के साथ धोखा बताया।

पाकिस्तान में एक और बम धमका 9 मरे, 29 घायल

  • पुलिस वैन को निशाना बना कर आईईडी से किया गया धमाका
  • मुख्यमंत्री बोले- नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बलूचिस्तान। खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले से आ रही है जहां बम विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौत की सूचना हैं। पुलिस वैन को निशाना बनाकर किये गये इस आईईडी धमाके में 29 लोग घायल भी हुए हैं। बलूचिस्तान के मस्तुंग में सुबह लोकल समयानुसार करीब 8:35 बजे यह धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार यह धमाका एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया गया और लड़कियों के एक स्कूल और सिविल अस्पताल के पास किया गया। एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था, जो पुलिस की वैन के पास ही खड़ी हुई थी। धमाका काफी भीषण था। वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगाटी ने इस ब्लास्ट की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, हम मासूम बच्चों और नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से आतंकवादियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की। धमाके के बाद, क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू की गई है। इसमें कहा गया कि सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा स्टाफ को तुरंत बुलाया गया है। हमले को लेकर किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि बलूच और तालिबानी मिलिटेंट इस प्रांत में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं।

मरने वालों में ६ बच्चे और पुलिसकर्मी शामिल

इस आईईडी धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 स्कूली बच्चियां, एक लडक़ा, एक पुलिसकर्मी और दो अन्य नागरिक शामिल हैं। इस आईईडी धमाके में 29 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आतंकी हमला, जांच शुरू

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग में हुए इस आईईडी धमाके के आतंकी हमला होने की पुष्टि हो गई है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित

घायलों में से अधिकांश स्कूली बच्चे थे, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में एक पुलिस वैन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, साथ ही सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button