02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी अब कान पकड़ कर माफी मांग रहा है। सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट के लिए कान पकड़कर माफी मांगी है और बोला है, ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा। सैफ ने इंस्टाग्राम पर लोगों के गुस्से को देखकर एक कमेंट किया है, जिसमें लिखा है कि “हमने जो कमेंट किया था, हम बहुत शर्मिंदा हैं और हम माफी मांगता हूं कान पकड़कर अब हम ऐसा काम नहीं करेंगे।

2 मंत्री ओपी राजभर के डायमंड अपार्टमेंट पुराना किला सदर स्थित फ्लैट से लाखों की चोरी हो गई। दो सितंबर की घटना की रिपोर्ट हुसैनगंज कोतवाली में मंगलवार को दर्ज की गई। यह भी तब हुआ जब मंत्री के बेटे अरविंद राजभर के चालक को चोरी के माल के साथ अंबेडकर नगर से पकड़ा गया। इस पूरे मामले में लखनऊ और अंबेडकर नगर की पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं।

3 उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सही ठहराए जाने पर इसे लेकर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच जमीयत उलेमा ए हिन्द यूपी के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की आत्मा की रक्षा की है. हाई कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह मदरसों को बन्द करा रहे थे और मदरसा एक्ट को गैर संवैधानिक बता दिया था वह गलत था. उन्होंने

4 बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को मौखिक निर्देश दिया कि फिलहाल ऐसी कोई कारवाई न करें जो कानून सम्मत न हो। उधर, सरकारी वकीलों ने भी कानून सम्मत करवाई करने का आश्वासन दिया।

5 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विवाद बढ़ गया है. सपा की उम्मीदवार सुम्बुल राणा के समर्थन में बिना अनुमति के आयोजित एक जनसभा पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. इस सभा में शामिल 12 नामजद लोगों और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

6 अमानगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। 7 नवंबर से शुरू हो रही जंगल सफारी में आप बाघों की दहाड़ हाथियों की चिंघाड़ और हिरणों की चपलता का दीदार कर सकते हैं। इस बार पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के साथ ही अमानगढ़ की वेबसाइट से आप आने-जाने और ठहरने की जानकारी भी ले सकते हैं।

7 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस बार कुंदरकी का चुनाव कुंदरकी की जनता लड़ रही है और भाजपा यहां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. क्योंकि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. पिछले 75 सालों में यहां जो विकास होना चाहिए था वह विकास नहीं हुआ, इसीलिए हम जनता के सामने विकास की थाली परोसने आए हैं।

8- 24 दिसंबर से 05 जनवरी तक सहारनपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 13 जनपदों के युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। रैली में शामिल होने के लिए सभी जरूरी जानकारियां यहां प्राप्त करें। भर्ती रैली की तैयारियों के लिए सेना के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।

9 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा, “जब अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा अदालत में था, तो वे कहते थे कि यदि यह मामला सुलझ गया, खून की नदियाँ बहेंगी। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां हिंदुओं को परेशान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

10 छठ महापर्व के अवसर पर योगी सरकार प्रदेश में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन कर रही है. 8 नवम्बर, 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य घाटों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, और प्लास्टिक मुक्त परिवेश सुनिश्चित करना है.विभिन्न निकायों के बीच इस प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button