10 बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें

1 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति से करीब 25 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान फोन कॉल में उद्योगपति एलन मस्क भी जुड़े थे। जेलेंस्की ने बातचीत को सकारात्मक बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने यूक्रेन को समर्थन देने की बात कही है। उधर ट्रंप ने अभी तक पुतिन से बात नहीं की है।

2 उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। गुब्बारों में कचरा भेजने के बाद अब किम जोंग उन ने नई हरकत की है। दक्षिण कोरिया के मुताबिक उत्तर कोरिया ने जीपीएस जैमिंग हमले को अंजाम दिया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने तुरंत इन हरकतों को बंद करने का आग्रह उत्तर कोरिया से किया है। जीपीएस जैमिंग की वजह से बड़ी विमान दुर्घटनाओं की आशंका है।

3 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश विदेश से बधाइयां दी जा रही हैं। वहीं इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना उनके लिए भारी पड़ गया है। उन पर अपनी ही सरकार के दौरान बनाए गए कानूनी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से जुड़ा है। दरअसल, एक्स को पाकिस्तान में प्रतिबंधित किया गया है। यह बैन खुद शहबाज शरीफ की सरकार ने लगाया था। हालांकि, शहबाज की तरफ से एक्स पर पोस्ट ने अब उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर दी है।

4 कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदू महासभा मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा करने वाले सिख और हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। ट्रूडो ने यह भी बात स्वीकार की है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक हैं।

5 अमेरिका के लिए राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ रिश्ते बढ़ाना एक अहम उपलब्धि रहा है। यह कहना है कि अमेरिका के मौजूदा रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का। उन्होंने शुक्रवार को डेमोक्रेट पार्टी के नेता के व्हाइट हाउस में रहने के दौरान के कुछ अहम फैसलों और उपलब्धियों को गिनाया। इनमें नाटो को मजबूत करना, यूक्रेन को मदद दिलाने के लिए 50 देशों को साथ लाना शामिल है। ऑस्टिन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के काम को बेहतरीन करार दिया है।

6 पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।

7 अमेरिका के न्याय विभाग ने ट्रंप को मारने की विफल ईरानी साजिश में आपराधिक आरोपों को उजागर किया। मैनहट्टन में अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी ने पिछले सितंबर में एक व्यक्ति से ट्रंप की निगरानी और मारने की योजना बनाने के लिए कहा था।

8 नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने एम्स्टर्डम में इस्राइली फुटबॉल प्रशंसकों पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने इस घटना को बेहद यहूदी विरोधी बताया। शूफ ने कहा कि उन्हें बेहद शर्मिंदगी है कि 2024 में नीदरलैंड में ऐसी घटना हो सकती है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यहूदी विरोधी हमले घृणित हैं। यह इतिहास के उन काले क्षणों की याद दिलाते हैं, जब यहूदियों पर अत्याचार किया गया था। उन्होंने कहा कि हम इस्राइली और डच अधिकारियों के संपर्क में हैं।

9 प्रदूषण की समस्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। वहीं इसी बीच पाकिस्तान में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब राज्य के इलाकों में धुंध के चलते स्थिति बिगड़ रही है। मुल्तान शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक दो हजार के पार पहुंच गया। इसके चलते पंजाब राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है। साथ ही राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य में 17 नवंबर तक पार्क और संग्रहालय बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बाजार को जल्दी बंद करने और लोगों के फेस मास्क लगाने के लिए कहा गया है।

10 पेन्सिलवेनिया से एक खबर सामने आई है। दरअसल पेन्सिलवेनिया के एक अपार्टमेंट में एक युवक ने गोलियां चलाईं। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों का पीछा किया। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय रिकी शैनन ने पिकअप ट्रक से पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही ट्रक में 19 साल की युवती भी मिली।

Related Articles

Back to top button