02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी है। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था। अभ्यर्थियों के लिए सूची पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट पर देखी जा सकती है।

2 बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। नैनीताल हाईवे पर गांव जादौंपुर के समीप कोहरे के कारण सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में निजी मेडिकल की छात्राओं समेत 26 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

3 महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के लिए संगम की रेती पर बसाई जा रही तंबुओं नगरी में जलापूर्ति के लिए लगभग 1249 किमी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सीएम योगी के निर्देशों पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण और प्रदेश के सभी प्रमुख विभाग युद्धस्तर पर विकास कार्य में लगे हुए हैं। वहीं प्रयागराज में नागा सन्‍यासियों का आगमन शुरू हो चुका है।

4 उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। हाईवे के दोनों ओर 55 फीट के दायरे में आने वाले सभी मकानों और अन्य संरचनाओं को हटाया जाएगा। बहजोई नगर पालिका ने संबंधित मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं और जल्द ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य हाईवे की चौड़ाई बढ़ाकर यातायात को सुगम बनाना है।

5 चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है. इसी बीचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में बीजेपी 9 की 9 सीटें जीतेगी। उपचुनाव के दिन समाजवादी पार्टी के द्वारा शासन पर लगाए गए आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये फेस सेविंग के लिए समाजवादी पार्टी कर रही है. हमारी पार्टी और सरकार ने सूचिता से मतदान कराया है, बाकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. बस इतना कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी झूठी पार्टी है.

6 यूपी विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी गलत परंपराएं चला रही हैं, जिसकी वजह से लोकतंत्र को बहुत खतरा है। फिर तो चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं। बीजेपी ने शासन-प्रशासन और पुलिस के द्वारा मतदाताओं के आधार कार्ड पहले से ही छीन लिए थे। फिर भी सपा और INDIA गठबंधन ने मुकबला किया है। इसके बावजूद हम कई सीटें जीत रहे हैं। हम लोग 5-6 सीटें जरूर जीतेंगे।

7 आगामी जनवरी में लगने वाले महाकुंभ को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. पहली बार मेले में जर्मनी के ऑल टेरेन व्हीकल भी तैनात किए जाएंगे. मेला परिसर में कहीं पर भी आग लगने पर ये वाहन पलक झपकते ही काबू पा लेंगे. इस व्हीकल में एस्टिंगुशर, एयरकंप्रेसर समेत अत्याधुनिक डिवाइस लगे हैं. रेत, दलदल और पानी में भी ये वाहन रफ्तार से दौड़ सकते हैं. साइज में छोटे होने के कारण ये संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच सकेंगे. जर्मनी से ये 4 खास वाहन कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. सीएम योगी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.

8 पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को 17 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें छह ट्रेनें बरेली जंक्शन पर भी रुकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 21 नवंबर लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआं से दोपहर 1:55 बजे चलेगी।

9 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया है। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

10 नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजद ने सीतापुर जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। बाहर आकर कहा कि आजम खान को फांसी वाले बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है। और तबीयत ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान पर जो संकट के बादल है, वह जल्द ही छंट जाएंगे।चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बकरी चोरी कराने जैसे मामले पर 10 साल की बड़ी सजा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मेरे ऊपर गोली चली थी। तब वह मेरे साथ थे।

Related Articles

Back to top button