कारागार के बंदियों को भी मिले अधिकार : हैदर
- क्षय रोग से ग्रस्त बंदियों को भी केंद्र सरकार की निक्षय योजना में जोड़ा जाए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता व सामाजिक कायकर्ता सैयद मोहम्द हैदर रिजवी ने कारागर में बंद बीमार बंदियों के लिए जिला कारागार में क्षय रोग से सबंधित सुविधाएं देने की मांग जिला क्षय अधिकारी को पत्र लिखा है। श्री हैदर ने कहा है कि कारागार में निरुद्ध बंदियों को भी मौलिक अधिकार उसी प्रकार प्राप्त हैं जैसे कोई भी अन्य भारतीय नागरिक को प्राप्त होते हैं। इन अधिकारों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राविधानित जीवन का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण अधिकार है जिसकी परिधि में स्वास्थ्य एवं उपचार भी आता हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा सीतापुर कारागार में दर्जनों की संख्या में क्षय रोग से ग्रस्त मरीज हैं, जिनको केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी निक्षय परियोजना का लाभ नहीं मिल रहा एवं विगत 6 वर्षों में (2018 – 2023) तक चिन्हित 70 मरीजों में से मात्र 9 मरीजों को योजना में पंजीकृत हो कर उक्त योजना का लाभ मिलना संभव सका है। यह स्थिति अंत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील है एवं प्रथम द्रष्ट्या आपके कार्यालय के द्वारा इस प्रकरण में संवेदनहीनता को दृष्टिगोचर करती है।