भारत ने पर्थ में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
- पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
- बुमराह ने मैच में लिए आठ विके ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पर्थ। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी।
दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुल बढ़त 533 रन की हासिल की थी। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे। पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2021 में गाबा में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। पर्थ में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कुल आठ विकेट लिए। जिनके सामने कंगारू बल्लेबाजों की एक नहीं चली। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कम अनुभव वाली टीम ने कंगारुओं को चौंकाया है। पर्थ की उछाल और गति वाली पिच पर मेजबान को डरा कर रखना शानदार बात रही। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था।
पंत बने आईपीएल केसबसे महंगे खिलाड़ी
जेद्दाह। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋ षभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बार नीलामी में श्रेयस अय्यर, ऋ षभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की भी बोली लगी जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया था।