12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 संभल हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य संभल पहुंचे हैं। बता दें कि टीम हिंसाग्रस्त इलाके में मुआयना कर रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ टीम इलाके का दौरा कर रही है।
2 उत्त प्रदेश के संभल के बाद बदायूं की जामा मस्जिद का मामला चर्चा में बना हुआ है। जिसे लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बदायूं की मस्जिद को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आने वाली नस्लों को एआई की पढ़ाई के बजाय एएसआई की खोदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है।
3 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एमबीबीएस के छात्रों से संवाद किया और कहा कि भारत जल्द ही मेडिकल टूरिज्म का हब बनने जा रहा है। उन्होंने छात्रों को बेहतर चिकित्सक बनने और ईमानदारी से परिश्रम करने की सीख दी। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा को तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि यदि हमने इसे नजरअंदाज किया तो पीछे रह जाएंगे।
4 यूपी में रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए विभाग बड़े कदम उठा रहा है। वहीं इसी बीच यूपी रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यात्री घर बैठे ही बसों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन सेवा भी शुरू की गई है। आकस्मिक स्थिति में महिलाओं के बटन दबाने पर पुलिस पहुंचेगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना दर्ज हो जाएगी।
5 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बदायूं की जामा मस्जिद प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश ने 1223 ईसवीं में बदायूं में एक मस्जिद का निर्माण कराया, जो शम्सी जामा मस्जिद बदायूं के नाम से जानी जाती है।
मौलाना ने कहा कि बादशाह शमशुद्दीन सूफी विचारधारा के प्रबल प्रचारक थे। सूफी ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, सूफी ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी से खास अकीदत रखते थे। वो जब बदायूं आए तो उन्होंने कुछ दिन यहां विश्राम किया।
6 गोरखपुर से लखनऊ लौट रहे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुलिस स्कोर्ट वाहन की शनिवार रात करीब 9 बजे कांटे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर से हल्की टक्कर हो गई। हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गीडा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मंत्री नंदी लखनऊ लौट रहे थे।
7 यूपी में बिजली निजीकरण के फैसले के खिलाफ 6 दिसंबर को देशभर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर के प्रस्तावित आंदोलन में राज्य कर्मचारी भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियर की संयुक्त संधर्ष कमेटी के आंदोलन का समर्थन किया है।
8 खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शनिवार को रामनगरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी हम अयोध्या आए थे. उस समय के बाद यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किस प्रकार से किया जा रहा है, यह देखने को यहां पर मिल रहा है. भव्य मंदिर में उद्घाटन के बाद रामलला का दर्शन नहीं हुआ था. इसलिए आज अयोध्या आए हैं.
9 भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने शनिवार को गोमती नगर स्थित बजाज भवन का घेराव किया। घेराव के दौरान किसानों ने बजाज ग्रुप के सभी शुगर मिल पर 700 करोड़ रुपये के हेरफेर करने का आरोप लगाया। वहीं बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया कि 10 दिसंबर को किसान अनिश्वितकालीन आंदोलन करेंगे।
10 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर रही हैं ऐसे में बता दें कि कई चीजें इस बार नई देखने को मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ में व्यापक स्तर के सुरक्षा इंतजाम के तहत 20 ड्रोन लगातार महाकुंभ की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सामने आई ख़बरों के मुताबिक यह विशेष ड्रोन महाकुंभ में हो रही हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं, जिससे यहां परिंदा भी पर न मार सके।