यूपी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित किया, अब राज्य में जिलों की संख्या हुई 76

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को 2025 के महाकुंभ मेले से पहले महाकुंभ क्षेत्र को एक नया जिला घोषित किया। नए जिले को महाकुंभ मेला जिले के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय अगले साल जनवरी में होने वाले आगामी धार्मिक आयोजन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम है। इस पहल का उद्देश्य प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रसद, कानून प्रवर्तन और सुविधाओं का निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करना है।
अधिकारियों के अनुसार, आधिकारिक तौर पर महाकुंभ मेला नाम से स्थापित इस नए जिले का निर्माण भव्य धार्मिक आयोजन के निर्बाध आयोजन और प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इसके साथ ही, राज्य में अब 75 के बजाय 76 जिले होंगे। इस कदम का उद्देश्य जनवरी 2025 में होने वाले आगामी कुंभ मेले के लिए प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना और संचालन को सुव्यवस्थित करना है। अधिकारियों का मानना है कि यह रणनीतिक कदम बेहतर समन्वय और प्रशासन की सुविधा प्रदान करेगा जो तीर्थयात्रियों के साथ-साथ हितधारकों के लिए भी अनुभव को बेहतर बनाएगा।
महाकुम्भ मेला जनपद/मेला क्षेत्र में मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, प्रयागराज को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14(1) एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त होंगी।
उक्त संहिता अथवा वर्तमान में प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट की समस्त शक्तियां तथा सभी श्रेणी के मामलों में कलेक्टर की समस्त शक्तियों का प्रयोग करने तथा उक्त जनपद में अपर कलेक्टर की नियुक्ति करके उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 (यथा संशोधित उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2016 (उ.प्र. अधिनियम संख्या 4, 2016)) की धारा-12 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कलेक्टर के समस्त कार्यों का संपादन करने का अधिकार होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार जनवरी 2025 से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए देशभर के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों को भेजेगी। 29 नवंबर को लखनऊ में अपने लोक भवन कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली यूपी कैबिनेट ने महाकुंभ को बढ़ावा देने के लिए भारत और विदेशों में रोड शो और कार्यक्रम आयोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिसके बारे में यूपी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इससे दुनिया भर से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
कुंभ मेला हर 3 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछला महाकुंभ मेला साल 2013 में आयोजित किया गया था। इसके बाद 2019 में अर्ध कुंभ मेला आयोजित किया गया। अब, महाकुंभ मेला साल 2025 में आयोजित होने जा रहा है और यह भव्य होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी 2025 को सिद्धि योग में महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है। सनातन धर्म को मानने वालों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें दुनिया भर से साधु-संतों और लोगों की भीड़ इस पवित्र मेले में भाग लेने के लिए आती है। महाकुंभ का नजारा ऐसा होता है मानो दुनिया भर से लोग इस मेले में आए हों। महाकुंभ के इस पवित्र महासंगम में हर कोई डुबकी लगाने की इच्छा रखता है। इसलिए इसे महासंगम भी कहा जाता है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है।

Related Articles

Back to top button