2 बजे तक की बड़ी खबरें
यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए…. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई…. आप का दामन थामने के बाद ओझा ने कहा कि आज से मैं अपनी इस राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहा हूं…. अवध ओझा को पार्टी ज्वाइन कराते हुए केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा जी शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है….
2… योगी सरकार ने रविवार की देर रात 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया…. इसमें कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं…. इसमें से कई बीते समय से साइड लाइन बताए जा रहे थे…. आईपीएस अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र की डीआईजी बनाया गया है…. वह अमरेंद्र कुमार की जगह लेंगे….
3… शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की पड़ताल के लिए गठित न्यायिक आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है…. तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे…. और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अफसरों से जानकारी ली….
4… कल से रोपवे पुल करने का काम शुरू हो जाएगा।….. स्विट्जरलैंड से टीम पहुंच गई है…. टीम ने कहा कि वह सिर्फ दिन की रोशनी में ही काम करेगी…. रात में हाईमास्ट की लाइट भी इतनी पर्याप्त नहीं होगी कि उससे रोप पुलिंग का काम किया जा सके…. रोप पुलिंग का काम होने के बाद फिर ट्रायल किया जाएगा….
5… संभल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है….. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है…. वहीं कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है…. इससे पहले लखनऊ पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया है… और उन्हें संभल नहीं जाने के लिए कहा है….
6… संभल हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं….. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों ने इसे लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं…. इन तमाम आरोपों पर मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने जवाब दिया है…. और उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को कोई क्लीन चिट नहीं दी है…., जिसके खिलाफ हमें सबूत मिलेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा….
7… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर संभल मस्जिद मामले से लेकर तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है…. और उन्होंने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ वो पूरी तरह प्रशासन की नाकामी है…. इससे न केवल संभल बल्कि पूरे प्रदेश में खराब संदेश जा रहा है…. बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम एकता का खत्म करना चाहती है…. ये भूल गए हैं कि देश की आजादी की लड़ाई सभी ने मिलकर लड़ी है….
8… संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले में इस बार दुनिया भर से तकरीबन चालीस श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है….. इन श्रद्धालुओं को भगदड़-नदी में डूबने, आग लगने या आपदा की कोई दूसरी स्थिति आने पर किस तरह से बचाया जाना है…. इसे लेकर लगातार कवायद की जा रही है….
9… अजय राय को संभल दौरा स्थगित करने के लिए भेजे गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा किसी को भी संभल जाने नहीं देना चाहते हैं…. जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं…..
10… अलीगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेलवे फ्लाई ओवर का निर्माण होने जा रहा है…. जिसको लेकर राजस्व व रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है…. साथ ही उन गांव को भी चिन्हित किया गया है…. जहां से होकर फ्लाई ओवर निकलेगा…. इस फ्लाई ओवर के बन जाने से ना सिर्फ लोगों को ट्रेन से आवागमन में फायदा होगा…. बल्कि समय की बचत के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों को भी बड़ा मुनाफा होने वाला है….