02 बजे तक की बड़ी खबरें

 

1 बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. पहले धार्मिक स्थलों पर हमले की सूचना आई उसके बाद इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी ने लोगों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है. इसी बीच वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ शहर में पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में अनेक विषयों का जिक्र किया गया है.

2 यूपी के भदोही में खेल युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खूब खरी खोटी सुनाई है. मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश यादव को कहा कि विरासत और विरासत में सत्ता मिली थी, अखिलेश यादव नेता नहीं हैं. उन्हें न जनता का जनादेश मिला है और ना ही आगे मिलेगा, अब वो अपना बोरिया बिस्तर समेट लें, उन्हें कही जगह नहीं मिलेगा.

3 उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में दो महिलाओं को पुलिस ले जाते हुए दिखाई दे रही है. ये दोनों ही समाधान दिवस पर मैनपुरी डीएम से शिकायत करने पहुंची थीं. अधिकारियों से परेशानी की शिकायत छोड़ी तेज आवाज में करने पर इन्हें डीएम ने जेल भेजने का आदेश दे दिया, जिसके बाद पुलिस इन्हें लेकर जेल चली गई.

4 बरेली पुलिस की झूठी कहानी का कोर्ट ने राजफाश कर दिया है। पिछले चार साल तक बेगुनाहों को कचहरी के चक्कर कटवाने का मामला। पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान हुई कहासुनी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और निर्दोषों पर फर्जी मुकदमा चलाया। कोर्ट ने आरोपितों को बरी करते हुए एसएसपी को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

5 DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण की बड़ी कारवाई। बलिया के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। एसपी विक्रांत वीर के जांच कराने के बाद हुई कारवाई। तीन साल से जमे चर्चित चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद भी हुए सस्पेंड। 2 दिन पहले शराब भरी पिकअप से रुपए लेने के बाद छोड़ा था। अधिकारियों के दबाव के बाद फर्जी शराब की बरामदगी दिखाई।

6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में संगमनगरी को पौराणिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है. इस सजावट में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से सहयोग लिया जा रहा है. इसमें बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी पीछे नहीं है. काशी जहां एक ओर महाकुंभ के मेहमानों की मेजबानी करेगी तो वहीं दूसरी ओर बनारस के फूलों से संगमनगरी महकेगी. जी हां, बनारस की नर्सरी से लगभग 15 लाख से ज्यादा पौधों को संगमनगरी भेजा गया है, जिससे वहां पूरे शहर को सजाया जा सके. कीमत की बात करें तो यह 2 करोड़ से ज्यादा की है.

7 प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएं और 31 दिसंबर तक महाकुंभ मेला सज जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को तीर्थराज में जनसभा करेंगे और लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

8 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र बाबू नायडू से भेंटकर महाकुम्भ-2025 के आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वाईएस चौधरी से भी उनके आवास पर भेंट कर महाकुंभ में आगमन के लिए निमंत्रित किया।

9 यूपी की राजधानी लखनऊ में आज हेरिटेज रन का आयोजन किया गया। हेरिटेज रन गोमती नगर पर्यटन भवन से मां चंद्रिका देवी मंदिर तक हुई। यह अवध हेरिटेज कार क्लब की ओर से आयोजित की गई। इसका शुभारंभ प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने किया।

10 कानपुर में आज रामा विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शामिल हुए। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 10.44 बजे विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरा है।अतिथियों ने 2023 और 2024 बैच के 1935 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। 51 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि से नवाजा।

 

Related Articles

Back to top button